Shikha Arora

Add To collaction

लेखनी कहानी -30-May-2022 - चंदा मामा

#नान स्टाप प्रतियोगिता

चंदा दूर तुम हो रहते,
बच्चे मामा तुम को कहते।
नाम तुम्हारे कितने सारे,
हमको लगते तुम प्यारे प्यारे।
सोलह कलाएं तुममें हैं रहती,
उपग्रह तुमको धरती हैं कहती।
सुंदर सा जग में है रूप तुम्हारा ,
चंद्र देवता तुम को है पुकारा।
कहानी दादी नानी से सुनते आए,
सपनों में तुमको हम बुनते आए।
शिवजी के शीश पर तुम विराजे,
रूप मन को मोहित कर जाए।
कवियों की महफिल तुमसे सजती,
उनकी वीणा तुमसे ही तो बजती।
चंदा मामा तुम हो एक खजाना,
प्यार तुम्हारा हमको है पाना।
संदेशा तुम रोज लेकर आते,
चांदनी के साथ तुम बढ़ते जाते।
कुदरत ने भी क्या विधान रचा है,
बच्चों ने चंदा मामा तुम्हें कहा हैं।
प्रियतमा के प्रियतम तुम बन जाते,
चंदा मामा सब को नया रूप दिखाते।
आसमान में बहुत दूर तुम हो रहते,
बच्चे चंदा मामा तुमको कहते।।

#नॉन  स्टाप प्रतियोगिता २०२२
शिखा अरोरा (दिल्ली)

   23
9 Comments

Parangat Mourya

08-Feb-2023 12:55 AM

Behtareen 👌

Reply

बेहतरीन बेहतरीन बेहतरीन

Reply

Radhika

05-Feb-2023 08:24 PM

Nice

Reply